मुज़फ्फरनगर
मुजफ्फरनगर के झांसी रानी के पार्क में काटे गए हरे भरे पेड़
हरे भरे पेड़ काटने को लेकर आसपास के लोगों में भारी रोष
जहां गर्मी के मौसम में अब पेड़ों की छांव का ही जरिया रह गया था
वही मुजफ्फरनगर के झांसी रानी पार्क में गर्मी से बचने के लिए पार्क में पेड़ों के नीचे बैठ कर युवा बुजुर्ग महिलाएं सभी पेड़ों की छाया में बैठा करते थे
वही आज अचानक पेड़ कटे हुए देखकर आसपास के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया
आसपास के लोगों का कहना है कि रात तक यह सभी पेड़ ठीक थे मगर जैसे ही वे सब सुबह अपनी-अपनी दुकानों पर आए तो उनकी नजर झांसी रानी पार्क पर पड़ी वहां का मंजर देखकर सभी में रोष व्याप्त हो गया
जहां सरकार हरे भरे पेड़ लगाने के लिए एक मुहिम चला रखी है वही कुछ लोगों द्वारा इस मुहिम को ताक पर रखते नजर आ रहे हैं
अब देखना यह है कि यह हरे भरे पेड़ किसके कहने पर काटे गए और क्यों काटे गए?
हरे भरे पेड़ कटने की जानकारी जब सिटी मजिस्ट्रेट साहब को बताई गई तो सिटी मजिस्ट्रेट साहब खुद मौके पर पहुंचे और वहां का जायजा लिया
और जांच कराने का आश्वासन दिया
Post a Comment